राजधानी में हत्या, लूट, चोरी और रंगदारी मांगने जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से सामने आया है, जहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती को चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी काफी देर तक खून से सने हाथों में चाकू लेकर गलियों में घूमता रहा। इसके बाद उसने पहले युवती के घर जाकर परिवार को घटना की जानकारी दी और फिर थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर पूरी जांच शुरू कर दी है।
पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवती रिया की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक रिया अपने परिवार के साथ नंद नगरी में रहती थी और 12वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलहाल घर पर ही थी। घटना के दिन, सोमवार को उनकी मां पिंकी ने बच्चों की लंबी आयु की कामना से अहोई अष्टमी का व्रत रखा था। उन्होंने सुबह करीब 10 बजे रिया से कहा, “मेरा तो व्रत है, इसलिए मुझे कुछ खाना नहीं है, तुम अपने लिए दुकान से समोसे ले जाओ।” इसके बाद रिया घर के पास स्थित दुकान पर समोसे लेने के लिए निकली। इसी दौरान आरोपी ने उसे पीछे से पकड़कर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
चाकू से गोदकर युवती की हत्या
घटना की जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश (23), जो दुर्गापुरी इलाके का रहने वाला है और जिसका पिता दिल्ली नगर निगम में अस्थाई सफाई कर्मचारी है, ने रिया को जबरन कश्यप कॉलोनी में निगम के स्कूल के पास ले जाकर हत्या की। सूत्रों के मुताबिक, वहां दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई। इसके बाद आकाश ने चाकू से रिया पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इस दौरान रिया मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई भी पास-पड़ोस मदद के लिए नहीं आया।
‘जाओ शव उठा लो…’
घटना के दौरान रिया की चीख पुकार सुनकर कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकले और मदद के लिए दौड़े, लेकिन जब उन्होंने आरोपी के हाथ में खून से सना चाकू देखा तो वे उसकी हिम्मत न जुटा पाए। गंभीर रूप से घायल रिया कुछ समय बाद तड़प कर दम तोड़ बैठी। हत्या के बाद आकाश मौके से भागने की बजाय खून से सने हाथ लेकर रिया के घर गया और उसकी मां से कह दिया, “मैंने तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी, जाओ उसके शव उठा लो।” इसके बाद वह स्थानीय थाने जाकर सरेंडर कर गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयानों और मोबाइल लोकेशन की जांच शुरू कर दी है; पोस्टमॉर्टम और साक्ष्य संग्रह की प्रक्रिया भी जारी है।
हत्या के बाद आकाश मौके से भागने की बजाय खून से सने हाथ लेकर रिया के घर गया और मां से कहा, “मैंने तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी, जाओ उसके शव उठा लो।” इसके बाद उसने गली वालों को भी चीख-चीखकर घटना की जानकारी दी, फिर गली के हैंडपंप पर हाथ धोए और नंद नगरी थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। आकाश ने बताया कि वह रिया से शादी करना चाहता था, लेकिन रिया तैयार नहीं थी। उसने यह भी कहा कि रिया ने किसी अन्य युवक से दोस्ती कर ली थी, जिस कारण वह गुस्साए और हत्या कर दी।
कुछ दिन पहले ही नंद नगरी के पास सीमा पुरी थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से हत्या की घटना हुई थी। उस समय युवक अपने महिला मित्र के साथ डीडीए के डीयर पार्क में बैठा था, तभी उस पर हमला हुआ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक