हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्वसम्पन नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची कुत्ते के हमले के बाद घबराहट में अपने घर का गेट कूदकर अंदर जाने की कोशिश में गिर गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर से बाहर निकली और अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। 

READ MORE: इंदौर MY अस्पताल चूहा कांड: डीन और अधीक्षक भी दोषी, हाईकोर्ट में जांच कमेटी ने सबमिट की रिपोर्ट

घबराई बच्ची ने तेजी से घर की ओर भागकर गेट कूदने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वह संतुलन खो बैठी और गिर गई। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बच्ची के गेट कूदने और गिरने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। वहीं आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि इस घटना में बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, और परिवार ने प्रशासन से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H