देश के निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब LG Electronics ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी शानदार एंट्री की है. ₹1140 के इश्यू प्राइस पर मिले शेयर की लिस्टिंग सीधे ₹1715.00 (BSE) और ₹1710.10 (NSE) पर हुई — यानी निवेशकों को लगभग 50% का लिस्टिंग गेन एक ही दिन में मिल गया. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी — लिस्टिंग के कुछ मिनटों बाद ही BSE पर यह शेयर ₹1715.60 के अपर सर्किट तक पहुंच गया. इससे यह साफ हो गया कि निवेशकों की दिलचस्पी सिर्फ लिस्टिंग तक सीमित नहीं है — इस स्टॉक में आगे भी एक्शन देखने को मिल सकता है.

IPO में निवेशकों का कैसा था रिस्पॉन्स?
- LG Electronics का IPO 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक खुला था और यह ₹11,607.01 करोड़ का ऑफर था.
- यह IPO पूरी तरह Offer for Sale (OFS) था, यानी कंपनी को कोई पैसा नहीं मिला बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची.
- कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले 10.18 करोड़ शेयर ऑफर किए थे.
- IPO को कुल मिलाकर 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो इस साल के सबसे बड़े ओवरसब्सक्राइब्ड IPOs में से एक रहा.
सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
QIB (संस्थागत निवेशक): 166.51 गुना (Ex-Anchor)
NII (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल): 22.44 गुना
Retail Investors: 3.55 गुना
Employees: 7.62 गुना
इस डेटा से साफ है कि बड़ी संस्थाएं और रिटेल निवेशक — सभी ने इस इश्यू पर भरोसा जताया.
LG Electronics India: कंपनी क्या करती है?
- 1997 में स्थापित, LG Electronics India कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की बड़ी खिलाड़ी है.
- कंपनी होम अप्लायंसेज (जैसे AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन), टीवी और किचन इलेक्ट्रॉनिक्स में मजबूत पकड़ रखती है.
- LG India डायरेक्ट-टू-कस्टमर और B2B दोनों तरह से काम करती है.
- साथ ही कंपनी इंस्टॉलेशन, सर्विस और मेंटेनेंस जैसी After Sales Services भी ऑफर करती है.
इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई नेटवर्क
घटक संख्यामैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स 2 (नोएडा और पुणे)
ब्रांच ऑफिसेज 51
रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स 23
सब-डीलर्स 30,847
प्रोडक्ट वेयरहाउसेज 25
सर्विस सेंटर्स 1,006
इंजीनियर्स 13,368
कॉल सेंटर्स 4
यह नेटवर्क बताता है कि LG Electronics की पैठ पूरे देश में गहरी है.
कंपनी के फाइनेंशियल्स: मुनाफा और कमाई में तगड़ी ग्रोथ.
आइए देखें कंपनी के पिछले 3 वर्षों के आंकड़े:
वित्त वर्ष शुद्ध मुनाफा (₹ करोड़) टोटल इनकम (₹ करोड़)
FY2023 ₹1,344.93 ~₹20,000+
FY2024 ₹1,511.07 ~₹22,000+
FY2025 ₹2,203.35 ₹24,630.63
चालू वर्ष (FY2026) की पहली तिमाही:
शुद्ध मुनाफा: ₹513.26 करोड़
टोटल इनकम: ₹6,337.36 करोड़
कंपनी की इनकम में पिछले 3 वर्षों से लगातार 10%+ CAGR देखने को मिला है.
रिजर्व और सरप्लस: मजबूत फंडामेंटल बेस
अवधि रिजर्व और सरप्लस (₹ करोड़)
FY2023 ₹4,243.12
FY2024 ₹3,659.12
FY2025 ₹5,291.40
Q1 FY2026 ₹5,805.50
ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी सिर्फ मुनाफा कमा नहीं रही, बल्कि उसे रीइनवेस्ट भी कर रही है.
पॉजिटिव पॉइंट्स
ब्रांड वैल्यू और भरोसेमंद नाम
देशभर में मजबूत वितरण और सर्विस नेटवर्क
लगातार बढ़ती इनकम और मुनाफा
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में स्थायी मांग
शानदार लिस्टिंग गेन = निवेशकों में हाई सेंटिमेंट
यह IPO एक OFS था, इसलिए कंपनी को इससे कोई डायरेक्ट फंडिंग नहीं मिली.
मौजूदा वैल्यूएशन पहले दिन ही 50% ऊपर पहुंच गया है — नई खरीदारी से पहले रणनीति बनाएं.
LG Electronics की लिस्टिंग सिर्फ एक शेयर की एंट्री नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद ब्रांड की भारतीय पूंजी बाजार में एक मजबूत वापसी है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं, तो यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में दमदार जोड़ हो सकता है — लेकिन खरीदारी से पहले मौजूदा वैल्यूएशन और बाज़ार की चाल को ज़रूर परखें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक