रायपुर। राज्य में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जल्दी ही एक नई रणनीति तैयार होगी. राज्यपाल अनुसूईया उइके की पहल पर केन्द्रीय गृह सचिव दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. जहां राज्यपाल के साथ उनकी बैठक होगी. इस बैठक में नक्सलवाद को लेकर नई रणनीति तय की जाएगी.
राज्यपाल अनुसूईया उइके ने राजभवन में मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दीं. उन्होंने कहा कि 21-22 अक्टूबर को गृह सचिव आने वाले हैं, मेरी केंद्रीय गृह मंत्री से बात हुई है, गृह सचिव के साथ बैठकर नक्सलवाद पर नया प्लान बनायेंगे.