महासमुंद। कृषि विभाग में 13 साल से अटैच एक कर्मचारी से प्रताड़ित अन्य सभी कर्मचारियों के विरोध के बाद उक्त कर्मचारी को हटा दिया गया है। देर रात विभाग ने आदेश जारी कर उसे अपने मूल कार्यालय भेजा दिया गया। बता दें कि इस मामले को लल्लूराम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कृषि विभाग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।

महासमुंद जिले में पदस्थ सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इन्होने उप संचालक कृषि को दिए आवेदन में कहा है कि जितेन्द्र पटेल संलग्न ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद द्वारा मैदानी कर्मचारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही भ्रामक जानकारी व उप संचालक कृषि का हवाला देकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें – CG NEWS: 13 साल से ऑफिस में अटैच कर्मचारी को हटाने की मांग पर अड़े कृषि अधिकारी संघ, अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप…

सच्चाई की हुई जीत : कृषि अधिकारी संघ

कर्मचारियों की पीड़ा को लल्लूराम डाट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विभाग हरकत में आए और जितेन्द्र पटेल को उनके मूल जगह पिथौरा भेजने का आदेश देर रात जारी किया। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के अध्यक्ष अविनाश चंद्राकर ने कहा कि एक तानाशाह का अध्याय समाप्त हुआ और सच्चाई की जीत हुई।