कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर जहां घमासान मचा हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी पहल करते हुए अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इन सभी प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने का निर्देश भी दे दिया है।0पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन सीटों पर किसी प्रकार का विवाद नहीं है और उम्मीदवारों के नामों पर संगठन और शीर्ष नेतृत्व की पूरी सहमति है। इसलिए अब इन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी एक-दो दिन में नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
उम्मीदवारों को मिल चुका है सिंबल
बीजेपी ने जिन 71 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं, वहां संगठन स्तर पर काफी पहले से तैयारियां चल रही थीं। पार्टी ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) भी सौंप दिया है। इनमें कई वर्तमान विधायक भी शामिल हैं जबकि कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी जदयू (JDU) ने भी अपने स्तर पर उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। हालांकि, पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर नाराजगी भी सामने आई है, जिसकी झलक मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के रूप में देखने को मिली।
एनडीए में अब भी कुछ सीटों पर फंसा है पेंच
भले ही बीजेपी और जदयू अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन एनडीए में अभी भी कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। खासकर एलजेपी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जैसी सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल को लेकर बैकडोर बातचीत जारी है।
नामांकन की प्रक्रिया में तेजी
चुनाव आयोग द्वारा नामांकन की तारीखें तय किए जाने के बाद अब सभी दलों ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। बीजेपी के 71 उम्मीदवारों का नामांकन अब एक से दो दिनों में होना तय माना जा रहा है।
नंदकिशोर यादव बोले, पार्टी के फैसले के साथ हूं
पटना साहिब विधानसभा सीट से सात बार विधायक रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने इस बार पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर बेहद संयमित और भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने आगे कहा किनई पीढ़ी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं भाजपा ने इस बार पटना साहिब सीट से रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब की जनता ने उन्हें सात बार जीत दिलाई, जो उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है। एक भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिला उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।उन्होंने जनता कार्यकर्ताओं और पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें