कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए धान घोटाला केस में राज्य स्तरीय हाई लेवल जांच की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस केस में 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। हलफनामे में काउंटर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार, नगर निगम खाद आपूर्ति विभाग को नोटिस दिया है।

इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में भावुक पल: बुजुर्ग महिला को मिली दो साल की पेंशन, जिम्मेदार सचिव की सैलरी से होगी वसूली

धान घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की बेंच में सुनवाई हुई है। बता दें कि पिछले दिनों पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जबलपुर में धान घोटाला उजागर किया था। 

चाकू से 26 वार, सरेराह काटा गला… युवती की हत्या करने वाले आरोपी को उम्रकैद, डेढ़ साल बाद मिला इंसाफ, ये है पूरा मामला

पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कई लोगों के खिलाफ FIR की थी। जिसके बाद कई लोग जेल भेजे गए हैं। याचिका में कहा गया कि यह घोटाला से जबलपुर नहीं बल्कि प्रदेशभर में है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ पी जी नाजपांडे और धनीराम लखेरा ने याचिका दायर की है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H