सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ सरकार जल्द सख्त कानून लाएगी, जो देश में सबसे सशक्त कानून होग। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस संबंध में बयान दिया है। उनके इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आए दो साल हो गए, लेकिन 2 साल में कानून आया नहीं। सरकार सिर्फ अपनी नाकामियां छुपाने के लिए प्रोपोगेंडा चला रही है। इसके अलावा दीपक बैज ने अनेक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

एसपी को परफॉर्मेंस सुधारने की आखिरी अल्टीमेटम वाले बयान पर भी बैज ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके अल्टीमेटम को सुन कौन रहा है। अगर अल्टीमेटम का सुनते तो ननकी राम कंवर को रायपुर धरना देने नहीं आना पड़ता। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि कोरबा कलेक्टर को सराहा गया है।

भूपति समेत 60 नक्सलियों के सरेंडर की खबर पर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक महीने पहले पकड़े लोगों को भी सरेंडर करवा रहे हैं। पंचर बनाने वाले को भी सरेंडर कराने की तैयारी थी। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों का डिटेल तो सरकार दे दे ? मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की क्या हकीकत है वो दिखने लगी है। नक्सलियों को घूम-घूमकर सरेंडर कराया जाता है।

विजय शर्मा के तय समय में नक्सलवाद खत्म होने के बयान पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि मुगालते की कोई दवाई नहीं है। कैंप के पास ब्लास्ट होता है, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो जाती है। अभी 6 महीने बाकी हैं, लेकिन फिर कहता हूं कि मार्च के बाद नया बहाना न ढूंढें।