देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत आज 32 श्रद्धालुओं के एक दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया. हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! UKSSSC की तरफ से परीक्षा की नई डेट जारी, जानिए कब होगी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना का उद्देश्य उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना और उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का संचार करना है. पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं के इस दल में 19 महिला एवं 13 पुरुष यात्री शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- दोस्त बना जानी दुश्मनः 2 दोस्तों के बीच 1100 रुपए को लेकर विवाद, एक ने दूसरे को चाकू गोदकर सुलाया मौत की नींद, जानिए खूनीवारदात की खौफनाक कहानी
इस दल में सम्मिलित श्रद्धालु गंगोत्री धाम सहित मार्ग पर विभिन्न पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं के आवास और भोजन आदि की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केन्द्रों में की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें