मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने 245 मीट्रिक टन खाद जब्त किया है। वहीं दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बल्देवगढ़ एसडीएम और कृषि अधिकारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।
टीकमगढ़ जिले के सरकनपुर गांव में जिला प्रशासन ने अवैध खाद भंडारण पर कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजपूत इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई करते हुए 245 मीट्रिक टन अवैध खाद जब्त किया है। वहीं खाद की अवैध कालाबाजारी करने वाले आरोपी अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में फल फूल रहा नशे का गोरखधंधा ? छत्तीसगढ़ भेजी जा रही शराब को ग्रामीणों ने पकड़ा, ठेकेदार के गुर्गे गाड़ी छीनकर भागे, देखते रह गई आबकारी-पुलिस, VIDEO वायरल
जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से जिला प्रशासन को यह भी संदेह है कि यह खाद कालाबाजारी और अवैध भंडारण का नेटवर्क हो सकता है। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि सरकनपुर गांव में कई प्रकार की अवैध खाद का भंडारण किया गया था।
ये भी पढ़ें: कोल्ड्रिफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर भी बने सह आरोपी: पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान छिपाए थे साक्ष्य
कलेक्टर विवेक ने बताया कि मिलावटी खाद होने पर कुछ और भी धाराएं जोड़ेगी जाएगी। अगर खाद असली पाई गई तो कहां से आई, क्या स्त्रोत है, किसने भेजा है ? ऊपर से नीचे तक इस पूरी चेन का परीक्षण करेंगे। इसमें और भी लोग जो दोषी होंगे उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें