भुवनेश्वर: मरीजों की देखभाल में सुधार लाने के लिए ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए दैनिक आहार भत्ते में संशोधन किया. बाजार में बढ़ती कीमतों को देखते हुए लिया गया यह निर्णय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा घोषित किया गया और तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

संशोधित दरों के तहत, सामान्य आहार भत्ता 110 रुपए से बढ़ाकर 127 रुपए कर दिया गया है, जबकि बाल चिकित्सा आहार 95 रुपए से बढ़कर 110 रुपए हो गया है. उच्च प्रोटीन आहार 120 रुपए से बढ़ाकर 138 रुपए, सूखा आहार 95 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए और तरल आहार 110 रुपए से बढ़ाकर 127 रुपए कर दिया गया है.

प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पताल प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मरीजों को दिया जाने वाला भोजन अच्छी गुणवत्ता वाला, स्वच्छ और समय पर उपलब्ध कराया जाए. पिछली आहार संरचना अगस्त 2023 में जारी एक आदेश पर आधारित थी. इस संशोधन को बेहतर मरीज पोषण और देखभाल की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है.