कुंदन कुमार /पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एक बड़ा नाम अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गया है। प्रसिद्ध लोक गायिका और युवा दिलों की धड़कन मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि वे राजनीति में नई हैं लेकिन बिहार की सेवा और विकास के उद्देश्य से उन्होंने यह कदम उठाया है।
अलीनगर से मैदान में उतरेंगी मैथिली ठाकुर
बीजेपी में शामिल होते ही यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के रूप में उतारेगी। अलीनगर सीट फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कब्जे में है, लेकिन बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए एक लोकप्रिय चेहरा मैदान में लाना चाहती थी। मैथिली ठाकुर की सामाजिक छवि और युवाओं में उनकी जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने यह दांव खेला है।
कलाकार से नेता तक का सफर
मैथिली ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत एक संगीत कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने भारतीय लोक संगीत, खासकर मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक शैली को नई पहचान दिलाई है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी गायकी को देश-विदेश में सराहना मिली है। अब वह इस लोकप्रियता को जनसेवा में बदलने के लिए राजनीति में कदम रख चुकी हैं।
बीजेपी का बड़ा सियासी दांव
बीजेपी के लिए मैथिली ठाकुर को शामिल करना सिर्फ एक सदस्यता अभियान नहीं, बल्कि एक रणनीतिक चुनावी दांव माना जा रहा है। पार्टी के सूत्रों का मानना है कि मैथिली के आने से मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी, खासकर युवा और महिला वोटरों के बीच। अब देखना यह है कि लोकगायिका से नेता बनी मैथिली ठाकुर राजनीति के मंच पर भी वही प्रभाव छोड़ पाती हैं या नहीं, जो उन्होंने संगीत के मंच पर छोड़ा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें