पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इन उम्मीदवारों में से 12 वर्तमान मंत्री, 9 महिलाएं, और 48 मौजूदा विधायक शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है। बीजेपी इस बार कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

वहीं एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर हलचल के बीच, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। मांझी ने X पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी को कम सीटें मिलने से कार्यकर्ताओं में मनोबल गिरा है और घोर असंतोष व्याप्त है।

उन्होंने लिखा, “माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है, जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी – इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं।”

हालांकि, मांझी ने यह भी स्पष्ट किया कि असंतोष के बावजूद वह बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन के ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं होने देंगे। उन्होंने दो टूक कहा, “पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन ख़त्म कर दें।”

मांझी ने अपने पोस्ट में एनडीए के प्रति वफादारी जताते हुए लिखा- “बिहार के लिए, बिहारित के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए… HAM सब तैयार हैं…जीतेगा NDA, बना रहेगा बिहार का सम्मान…”

उन्होंने अंत में “जय मोदी, तय नीतीश” का नारा भी दिया, जो यह संकेत देता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बिहार के विकास और स्थिरता के लिए ज़रूरी मानते हैं।