Odisha News : भुवनेश्वर : राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ‘अमा सुभाका योजना’ योजना शुरू करने जा रही है. परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके तहत अगले 4 साल में 1100 महिलाओं को कार खरीदने और उसे टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बैंक से 10-10 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. महिलाएं इस ऋण की किश्तें 5 साल में चुकाएंगी. राज्य सरकार 11% वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करेगी.

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की इस योजना को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है. राज्य के 4 ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में 6216 महिलाएँ अब तक ड्राइविंग का प्रशिक्षण ले चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें