रायपुर। छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए NEWS 24 मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम एक बार फिर से मध्य भारत के स्थापित और चर्चित देशी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत अन्य कवि समां बांधेंगे.

छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : 2 दिन, एक यादगार जश्न… आप आयोजनों के दिनों को याद रख लिजिए. दो दिनों के इस आयोजन की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. पहले दिन होटल बेबीलोन कैपिटल में ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025’ का आयोजन किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन याने 29 अक्टूबर को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आपका पसंदीदा ‘देशी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा.

दोनों ही आयोजन यादगार रहने वाले हैं, जिनके लिए व्यापक तरीके से तैयारी की जा रही है. आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर आयोजन होगा. कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत अन्य कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.