Team India Record: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह जीत कई मायनों में बेहद खास रही। टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती। इसके अलावा, टीम ने अक्टूबर 2024 के बाद पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में भी सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए है। कौनसे है वो रिकार्ड्स ? आइए विस्तार से जानते है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) को मिलाकर देखें तो ऑस्ट्रेलिया अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल टीम बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 2107 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 1158 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं, टीम इंडिया अब इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक कुल 1916 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 922 जीत मिली हैं। इंग्लैंड अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। उसने 2117 मैचों में 921 जीत दर्ज की हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें:

टीमजीतकुल मैच
ऑस्ट्रेलिया11582107
भारत922*1916
इंग्लैंड9212117
पाकिस्तान8311735
दक्षिण अफ्रीका7191375

बता दें, टीम इंडिया ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1932 में खेला था, जो टेस्ट मैच था। इस दौरान 93 सालों में टीम ने 596 टेस्ट मैच खेले हैं और 185 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा उन्हें 186 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने अभी तक 1066 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 567 मैच जीते हैं और 445 मैच गंवाए हैं। वहीं, टी20 फॉर्मेट में भारत ने 254 मुकाबले खेले हैं और 170 मैचों में बाज़ी मारी है। इसके अलावा सिर्फ 71 मैच ही हारे हैं।

टीम इंडिया ने की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत के बाद भारत ने एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वे बिना कोई टेस्ट मैच हारे किसी टीम के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज़ जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 सीरीज़ जीती हैं, लेकिन उन्होंने दो टेस्ट मैच हारे हैं। दूसरी ओर भारत ने 2002 से अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं हारा है, 17 टेस्ट जीते हैं और 10 ड्रॉ किए हैं। यह किसी टीम के खिलाफ टेस्ट में भारत की सबसे लंबी अजेय सीरीज़ है।

किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज़ जीत:

टीमविरोधी टीमलगातार जीतअवधि
भारतवेस्टइंडीज102002–2025*
दक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीज101998–2024
ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज92000–2022
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड81989–2003
श्रीलंकाजिम्बाब्वे81996–2020

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (टेस्ट में)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से अब तक 27 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान वेस्टइंडीज भारत को एक भी टेस्ट में हरा नहीं पाया। यह रिकॉर्ड किसी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का चौथा सबसे लंबा अपराजित सिलसिला है।

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (टेस्ट में)

टीम vsटेस्टअवधि
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड471930–1975
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान301961–1982
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड291976–1988
भारत बनाम वेस्टइंडीज27*2002–2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका241911–1952
वेस्टइंडीज बनाम भारत241948–1971

भारत का सबसे लंबा अपराजित सिलसिला (घरेलू टेस्ट में)

टीम इंडिया ने ने घरेलू मैदानों पर कई शानदार अजेय रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे खास है नई दिल्ली का फिरोजशाह कोटला (अरुण जेटली स्टेडियम), जहां टीम इंडिया 1993 से अब तक अपराजित है, 14 मैचों में 12 जीत और 2 ड्रॉ। मोहाली में 1997 से 13 मैच अजेय। इसके अलावा ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई) और कानपुर में भी लंबे समय तक हार नहीं मिली।

घरेलू टेस्ट में भारत के सबसे लंबे अपराजित सिलसिले

स्थानअपराजित सिलसिलाअवधि
नई दिल्ली14 मैच*1993 – वर्तमान
मोहाली13 मैच*1997 – वर्तमान
ब्रेबोर्न (मुंबई)13 मैच1948 – 1965
कानपुर11 मैच1959 – 1982

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें

टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है, जिसने 450 मैचों में 262 जीत हासिल की हैं। इंग्लैंड ने 558 मैचों में 241 जीत दर्ज की हैं। भारत 296 मैचों में 122 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, और खास बात यह है कि घरेलू मैदानों पर भारत का जीत प्रतिशत सभी टीमों से बेहतर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 254 मैचों में 121 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें:

टीममैचजीत
ऑस्ट्रेलिया450262
इंग्लैंड558241
भारत296122
दक्षिण अफ्रीका254121

भारत ने 2-0 से की क्लीन स्वीप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की। भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी भरी पारियां खेलीं और विपक्षी गेंदबाजों को थका दिया।

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलो-ऑन दिया। दूसरी पारी में हालांकि वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन किया। जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक जड़े और टीम को 390 रन तक पहुंचाया, लेकिन भारत को जीत के लिए केवल 121 रनों का लक्ष्य मिला।

केएल राहुल और कुलदीप यादव चमके

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 35.2 ओवर में ही जीत दर्ज करते हुए 2-0 के अंतर से सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 39, शुभमन गिल ने 13 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 6 रन बनाए।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं, रवींद्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (गेंद और बल्ले दोनों से योगदान) के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

रिकॉर्ड जीत के साथ मजबूत हुई टीम इंडिया की दावेदारी

वेस्टइंडीज पर यह जीत टीम इंडिया के लिए केवल एक सीरीज जीत नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी है। टीम इंडिया का यह निरंतर प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह हर फॉर्मेट में अपनी गहराई और संतुलन के दम पर लंबे समय तक क्रिकेट जगत पर अपना वर्चस्व बनाए रख सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H