CPI ML Candidate List: बिहार की राजनीति में सीपीआई (एमएल) ने आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर अपने सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ा दिया है. पार्टी ने इंडिया गठबंधन में सीट-बंटवारे के औपचारिक ऐलान का इंतजार किए बिना ही 18 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.

राजद, कांग्रेस, वीआईपी, जेएमएम और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने से पहले ही वाम दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. माले के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने बताया कि अभी तक 18 सीटें जो हमारी फाइनल है, उसकी लिस्ट जारी की गई है. बाकी सीटों के लिए गठबंधन के घटक दलों से बातचीत जारी है.

वाम दलों द्वारा गठबंधन के औपचारिक ऐलान से पहले उम्मीदवारों की घोषणा को राजनीतिक दबाव की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. इससे यह संदेश दिया गया है कि CPI(ML) चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है, और यदि सीटें कम मिलीं तो वह स्वतंत्र रूप से भी चुनाव लड़ने को तैयार है.

गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में CPI(ML) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो वाम दलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी गई थी. इसी प्रदर्शन को आधार बनाकर पार्टी इस बार गठबंधन में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी चाहती है.