नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के उत्तर उकवा सामान्य वन परिक्षेत्र और कान्हा पार्क की टीम ने डब्लूसीसीबी की सूचना पर दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से वन्य प्राणी बाघ के 13 नग नाखून बरामद किये गये है। मामले मे 2 आरोपी फरार हो गये. वन विभाग की टीम ने आरोपियों की 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

READ MORE: SDOP ऑफिस में अचानक धधकी आग: तेज लपटें देख मचा हड़कंप, बाद में सामने आई सच्चाई तो सबके उड़े होश 

जानकारी के मुताबिक बाघ के शिकार पश्चात उसके नाखून की तस्करी को लेकर सूचना पर टीम ने वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य के उमरिया से छपरवाही मार्ग पर अमरुटोला मे दबीश दी। जहां 2 मोटरसाइकिल मे 4 आरोपी संदिग्ध मिले. जो टीम को देख कर भाग रहे थे. लेकिन 2 आरोपी महेंद्र मडावी निवासी बासी और महेन्द्र राऊत निवासी पानीटोला को पकड़ लिया गया. जिनके पास पोटली से बाघ के 13 नग नाखून बरामद हुए है. मामले मे 2 आरोपी किशोर पटले निवासी फंडकी और सतीश भलावी निवासी मैरा फरार हो गये. आरोपियों द्वारा बाघ के नाखून को किसी व्यापारी को बेचना था. लेकिन उसके पहले वे गिरफ्तार हो गये. 

READ MORE: खंडवा में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दीपावली से पहले मिठाई व नमकीन दुकानों पर दी दबिश, जांच के लिए भेजा सैंपल  

वन महकमा आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर नाखून और बाघ के शिकार तथा व्यापारी के संबंध मे पूछताछ कर रही है. यह पूरी कार्रवाई रेंजर प्रियंका मरकाम, डिप्टी रेंजर राजेंद्र गनवीर, कन्हैया मडावी, सचिन पदमे सहित अन्य टीम ने की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H