CPI ML Candidate List: बिहार की राजनीति में सीपीआई (एमएल) ने आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर अपने सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ा दिया है. पार्टी ने इंडिया गठबंधन में सीट-बंटवारे के औपचारिक ऐलान का इंतजार किए बिना ही 18 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
सीपीआई (एमएल) की इस लिस्ट में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतल का भी नाम शामिल है. CPI ML ने दिव्या गौतम को दीघा से चुनावी मैदान में उतारा है. डुमरांव विधानसभा सीट से अजीत कुशवाहा को टिकट दिया गया है. वहीं, काराकाट सीट से अरुण सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
पटना यूनिवर्सिटी से राजनीति की शुरुआत
दिव्या गौतम का छात्र राजनीति से गहरा जुड़ाव रहा है. वे पटना यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं और पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक कर चुकी हैं. वर्ष 2012 में पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने AISA से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थीं. कॉलेज के दिनों से ही वे सक्रिय राजनीति में दिलचस्पी रखती रही हैं.
बीपीएससी में मिली सफलता
दिव्या गौतम ने पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है. पहले ही प्रयास में उन्होंने 64वीं बीपीएससी परीक्षा पास की और आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) पद पर चयनित हुईं. हालांकि उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की और शिक्षा व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं। वर्तमान में वे पीएचडी रिसर्च स्कॉलर हैं और यूजीसी-नेट क्वालिफाइड हैं.
इसे भी पढ़ें: CPI ML Candidate List: महागठबंधन में बंटवारे से पहले सीपीआई (एमएल) ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, 18 नामों का ऐलान
बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वीआईपी, जेएमएम और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने से पहले ही वाम दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. माले के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने बताया कि अभी तक 18 सीटें जो हमारी फाइनल है, उसकी लिस्ट जारी की गई है. बाकी सीटों के लिए गठबंधन के घटक दलों से बातचीत जारी है.
गौरतलब है कि बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान है. पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: HAM ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची, मांझी की बहू और समधन का भी नाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें