पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस बार एनडीए (NDA) को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और गठबंधन तीन-चौथाई (3/4) बहुमत से जीत दर्ज करेगा।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय जायसवाल ने कहा, “NDA में सभी कुछ अच्छा है, हम सब मिलकर हर हालत में 3/4 से ज्यादा बहुमत प्राप्त करेंगे। पूरा NDA तैयार है।”

उन्होंने दावा किया कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों पर पूरा भरोसा है और जनता का मन बना चुका है कि वह इस बार फिर से स्थायी, स्थिर और विकासपरक सरकार को चुनेगी।

पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा

संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि योजना, सुशासन, और कानून-व्यवस्था के मामले में बिहार ने बीते वर्षों में बड़ी प्रगति की है, और जनता इसे समझती है।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कार्य पर जनता को पूरा भरोसा है। हम ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: HAM ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची, मांझी की बहू और समधन का भी नाम