विक्रम मिश्र, लखनऊ. बीते सालों और हाल ही में गुडंबा क्षेत्र के कुर्सी रोड पर स्थित बेहटा कस्बे तथा गोसाईगंज इलाके में मंगलवार को पटाखा विस्फोट में हुई मौतों को लेकर अबकी बार पुलिस के आलाधिकारी चौकसी बढ़ा दी है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने फरमान जारी करते हुए कहा कि किसी पटाखा कारोबारी ने नियम का उल्लंघन किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तो मुर्गी और बकरी चोर हूं…’, आजम खान ने Y श्रेणी सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मुझे इस पर भरोसा नहीं

संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कहा कि राजधानी लखनऊ में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए कुल 57 अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं. बबलू कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि पटाखों की दुकानें लगाते समय कोई दुकानदार मानक से हटकर पटाखा बेचते मिला तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दीपावली के पर्व लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को पटाखों की खरीददारी करना है तो वह लाइसेंसी धारकों से खरीदें और सावधानी बरतते हुए पटाखा फोड़ें.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा ने मम्मी को गोली मार दी…’, लेडी हिस्ट्रीशीटर रूबी चौधरी की हत्या, 11 साल की बेटी ने बताई आंखों देखी

संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अवैध तरीके से कहीं पटाखा कारखाने या फिर भंडारण मिला तो इसके जिम्मेदार सर्किल अधिकारी और स्टेशन अफसर होंगे. लापरवाही मिले तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने अधीनस्थों को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाएं और जो भी संदिग्ध दिखे उससे पूछताछ करें. उन्होंने लोगों से सुरक्षित पर्व मनाने की अपील की है.