एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) की पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए एक पोस्ट शेयर कर उन्हें ‘सबसे खूबसूरत आत्मा’ कहकर बधाई दिया है. पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) के जन्मदिन पर आर माधवन (R. Madhavan) ने एक फोटो के साथ एक प्यारा संदेश लिखा है.

माधवन ने पत्नी को दी जन्मदिन की बधाई
बता दें कि आर माधवन (R. Madhavan) ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सबसे मजबूत और सबसे सुंदर आत्मा को जन्मदिन मुबारक, जिसे मैं जानता हूं. उसके अंदर का बच्चा एक रक्षक जैसा है, जो दया, देखभाल और उदारता से भरा है. मुझे हैरानी और शुक्रिया होता है कि हर साल तुम्हारे बारे में इतना कुछ पता चलता है, जो मुझे प्रेरित करता है और बेहद भाग्यशाली महसूस कराता है. लव यू पोंडती.’
Read More – No Entry 2 से Varun Dhawan ने किया किनारा, Boney Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दूसरे हीरो को …’
माधवन और सरिता की प्रेम कहानी
खबरों की मानें, तो इस कपल की मुलाकात आर माधवन (R. Madhavan) द्वारा संचालित एक क्लास में हुई थी. उस समय सरिता बिरजे (Sarita Birje) एयर होस्टेस बनने की तैयारी कर रही थीं और महाराष्ट्र में माधवन की क्लास जॉइन किया था. एयर होस्टेस के लिए दिए इंटरव्यू को पास करने के बाद सरिता ने माधवन को डिनर पर बुलाया और फिर यहीं से उनका रिश्ता शुरू हो गया था. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने साल 1999 में तमिल रिवाज से शादी कर लिया था. उनके एक बेटा है वेदांत, जो एक अच्छा एथलीट बन रहा है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
आर माधवन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो आर माधवन (R. Madhavan) जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) में देव खुराना के रोल में नजर आने वाले हैं. जो आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के पिता बने हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक