प्रतापगढ़. जिले में मानो दबंगों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. जहां दबंगों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि एक परिवार को मारने के लिए उनका घर घेर लिया. इस दौरान दबंग लाठी लिए नजर आए. घटना का वीडियो भी सामने आय़ा है, जिसमें दबंग शख्स धमकी देते सुनाई और दिखाई दे रहा है. इस घटना से पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धमाका, चीखों की गूंज और…मलबे में दब गई 12 जिंदगी, मंजर देख सहम उठे लोग, जानिए किस हाल में मिले सभी

बता दें कि पूरा मामला लालगंज कोतवाली के चौराहिन का पुरवा है. जहां रहने वाले दबंग श्रीकांत तिवारी, अंजनी तिवारी, विवेक, विशाल समेत कुछ लोगों ने गांव में रहने वाले एक परिवार को मारने के लिए पूरा घर घेर लिया. जिसके बाद पूरा परिवार खुद को घर में बंद करके छत पर चढ़ गया. परिवार के किसी सदस्य ने दबंगों का वीडियो रिकार्ड कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यूपीवालों तैयार हो जाओ! तेजी से गिर रहा पारा, ठंड दे रही दस्तक, जानिए मौसम का हाल…

वीडियो में देखने और सुनने को मिल रहा है कि घर के नीचे लाठी-डंडा लेकर नीचे खड़े दबंग गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दे रहे हैं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.