![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ी में हास्य रस का अपना एक अलग ही मजा है. गांव में होने वाले रामायण लीला का जोकर हो या नाचा का जोकर या नाचा का कोतवाल. ये पात्र अपने बातों से सबको हंसाते हैं. लोटपोट कर देते हैं. उनमें हंसाने की नायाब कला है. लेकिन वे अपने कला को कोई पहचान नहीं दे पाते. वे गांव तक ही सीमित रह जाते हैं, उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मंच नहीं मिल पाता. उनकी प्रतिभा गांव से शुरू होकर गांव में ही खत्म हो जाती है. हालांकि सोशल मीडिया ने इसे भरने का काम किया है, लेकिन उसे सहीं मंच नहीं मिल पाया है. जो उनकी इस कला को और निखार सके.
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव, पारा, मोहल्ले में ऐसे कई टैलेंट है, जिसको सही मंच नहीं मिल पाता. उसको मंच देने के लिए कोसल कथा ने एक छोटा सा प्रयास किया है. वे एक टैलेंट शो करने जा रहे हैं. जिसका आडिशंस 20 अक्टूबर को रायपुर में रखा गया है. इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला अपने हास्य अभिनय का प्रदर्शन कर सकते हैं.
आयोजन समिति ने बताया कि प्रदेश के कोने-कोने से आडिशंस के लिए संपर्क कर रहे हैं. शिक्षक, किसान, टेलर्स जैसे क्षेत्र के लोगों ने आडिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अगर आपने ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए है तो 7898833390 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑडिशंस रायपुर के सिटी सेंटर मॉल के तीसरी मंजिल में 20 अक्टूबर रविवार को रखा गया है. सुबह 10 बजे से हास्य अभिनय का प्रदर्शन शुरू होगा. इसमें चयनित प्रतिभागियों को बड़ा मंच मुहैया कराया जाएगा. जहां वे अपने हास्य अभिनय को सही दिशा दे सकते हैं. और कई सारे अवसर दिया जाएगा.
शो के जज ये होंगे
हंसही छत्तीसगढ़ शो के जज यू ट्यूब में सबसे अधिक देखे जाने वाले कलाकार चिंतामणी जयपुरिया होंगे. इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार व देसी टॉक शो के प्रस्तुतकर्ता संदीप अखिल, वरिष्ठ पत्रकार देवेश तिवारी अमोरा होंगे.