अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब 15 से अधिक हाथियों का झुंड अचानक शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर आ गया। यह झुंड देर रात सड़क किनारे डेरा जमाए बैठा रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हाईवे पर खड़ी गाड़ियां और डरे हुए लोग स्थिति को संभालने का प्रयास करते रहे। वहीं कई बाइक सवार और कार चालक अपने वाहन वही छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग खड़े हुए। बीच सड़क हाथी के मूवमेंट के इस पल को एक कार चालक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला देवझर समधिन नदी के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथियों का झुंड जंगल से भटककर समधिन नदी पार करते हुए हाईवे पर पहुंच गया। जिसके बाद कई वाहनों को रुकना पड़ा। हाथियों के सड़क के बीच आ जाने से कुछ वाहनों और बाइक सवारों की उनसे करीबी टक्कर होते-होते बची। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से हांक कर पकड़े जाएंगे काले हिरण व नीलगाय: MP आएगी अफ़्रीकी विशेषज्ञों की टीम, 15 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास शुरू किया। वन अमले ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई और लोगों को झुंड के करीब न जाने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। कभी खेतों में तो कभी नदी किनारे इनका मूवमेंट देखने को मिल रहा है। जिससे किसानों और आम लोगों में भय का माहौल है। कई किसानों की फसलें पहले भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायतें मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: शहडोल में फल फूल रहा नशे का गोरखधंधा ? छत्तीसगढ़ भेजी जा रही शराब को ग्रामीणों ने पकड़ा, ठेकेदार के गुर्गे गाड़ी छीनकर भागे, देखते रह गई आबकारी-पुलिस, VIDEO वायरल

वन विभाग का कहना है कि झुंड छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगलों से होता हुआ शहडोल जिले की सीमाओं में प्रवेश कर रहा है। विभाग लगातार ट्रैकिंग कर रहा है ताकि हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखा जा सके। फिलहाल, वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हाईवे पर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में चिंता है और लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H