कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथी 17 अक्टूबर है। ऐसें में सभी दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों और नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस बीच जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने यह क्लियर किया है कि आज बुधवार (15 अक्टूबर) को जदयू की आज पहली लिस्ट आएगी, वहीं, कल गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
समस्तीपुर और दरभंगा में सीएम नीतीश की रैली
संजय झा ने आगे बताया कि, सीएम नीतीश का चुनाव प्रचार अभियान कल से शुरू होगा। समस्तीपुर और दरभंगा कल दोनों जगह उनका प्रचार होगा। उन्होंने कहा कि, एनडीए में सब कुछ ठीक है चाहे वह सीट शेयरिंग का हो या उम्मीदवार का सारे नंबर सामने हैं। विपक्ष के लोग आज तक नंबर फिक्स नहीं कर पाए।
‘नैरेटिव सेट करने वालों को रिजल्ट देगा जवाब’
वहीं उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी पर संजय झा ने कहा कि, सब कुछ ठीक है। साथ ही नीतीश कुमार की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि, कुछ लोग नैरेटिव सेट कर रहे हैं। कुछ का कहना है नीतीश कुमार एक्टिव हो गए ,नीतीश कुमार एक्टिव कब नहीं थे। हर एक चीज पर नीतीश कुमार नजर बनाए रखे हैं। संजय झा ने कहा कि, जो नैरेटिव सेट कर रहे हैं, उन्हें रिजल्ट जवाब देगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें