हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद बुधवार सुबहइंदौर और ग्वालियर स्थित कुल 8 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में अब तक करीब 75 लाख रुपये नकद, डेढ़ किलो सोने के बार, महंगी गाड़ियां, कीमती परफ्यूम और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

दरअसल, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का इंदौर के पलासिया क्षेत्र स्थित कैलाश कुंज नमक बिल्डिंग की फ्लैट इस छापेमारी का मुख्य केंद्र बना। जहां से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज और कीमती सामान मिले हैं। इसके अलावा लोकायुक्त की टीमें इंदौर के बिजनेस स्काई पार्क ऑफिस समेत सात स्थानों और ग्वालियर के विवेक नगर स्थित कान्ति कुन्ज पर कार्रवाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: MP में दीपावली से पहले लोकायुक्त की रेड: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर दी दबिश, इंदौर-ग्वालियर में दस्तावेजों की जांच जारी…

सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह

1987 में हुई थी भर्ती

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 31 अगस्त 2025 को सेवा निवृत्त हुए थे। वे 1987 में विभाग में भर्ती हुए थे और अनुमानित रूप से अब तक करीब 2 करोड़ रुपये की वैध आय अर्जित की होगी, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आई संपत्ति 8 से 10 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है, जिससे यह मामला संदेह के घेरे में आ गया है।

ये भी पढ़ें: 8 रुपए की लालच में ‘जहरीला’ सिरप: डॉक्टर ने कोर्ट में किया स्वीकार, कहा- कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने के एवज मिलता था 10% कमीशन, जमानत नामंजूर

वहीं लोकायुक्त टीम को जांच में यह भी पता चला है कि भदौरिया के बेटे सूर्यांश भदौरिया और बेटी का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से है और दोनों ने फिल्मों में निवेश किया है। यह भी संदेह है कि इन निवेशों के जरिए काली कमाई को वैध स्वरूप देने की कोशिश की गई हो सकती है।

DCP ने कही ये बात

लोकायुक्त डीसीपी सुनील तालान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि 31 अगस्त को रिटायर्ड हुए आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके सत्यापन के बाद बुधवार को धर्मेंद्र के 8 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी गई है।

इंदौर के 7 ठिकानों और ग्वालियर में भी रेड

उन्होंने बताया कि इंदौर के सात ठिकानों, कैलाश कुंज आवास, काउटी विभाग का निर्माणधीन विकास, यवी ग्रीन स्थित फ्लैट और बिजनेस स्काई पार्क में तीन चार ऑफिस और ग्वालियर के विवेक नगर में मकान नंबर 7 पर कार्रवाई की गई है। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान इंदौर के कैलाश कुंज घर से 75 लाख रुपये नगद, डेढ़ किलो सोने की बार करीब 4 किलो के आभूषण है। महंगी घड़िया, परफ्यूम, रिवॉल्वर, महंगी साड़िया मिली है। 1987 से इनकी भर्ती हुई थी। फिलहाल जांच जारी है।

लोकायुक्त डीसीपी सुनील तालान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H