जयपुर. त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने साबरमती से बेगूसराय और साबरमती से गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को सफर में बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, साबरमती-बेगूसराय अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मंगलवार से शुरू हो गई है. यह 27 अक्टूबर तक 14 ट्रिप के लिए चलेगी. ट्रेन साबरमती से प्रतिदिन दोपहर 12.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11:30 बजे पहुंचेगी. यहां दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 8 बजे बेगूसराय पहुंचेगी. बेगूसराय- साबरमती अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 16 से 29 अक्टूबर तक 14 ट्रिप के लिए चलेगी. यह बेगूसराय से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 4:50 बजे पहुंचेगी.

दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे साबरमती पहुंचेगी. साबरमती-गोरखपुर त्रि-साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 16 से 26 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 8:50 बजे साबरमती से रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शाम 5:50 बजे पहुंचेगी. यहां दस मिनट के ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर-साबरमती त्रि-साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17 से 27 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी. दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर 3:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.