अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने गाजा के लिए प्रस्तावित शांति व्यवस्था के अगले दिन हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के तहत अगर हमास हथियार नहीं छोड़ेगा, तो अमेरिका (या अमेरिका के सह-हितधारक) उसे निहत्था करने तक के कदम उठा सकता है। ट्रंप ने अपने अंदाज़ में कहा कि वे चाहते हैं कि हमास स्वयं हथियार छोड़ दे; अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो “हम उसे छुड़वा देंगे” और कार्रवाई कठोर तथा थोड़ी हिंसक भी हो सकती है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि हमास ने उनके करीबी सहयोगियों से आश्वासन दिया था कि वे हथियार छोड़ देंगे पर अगर वे इसे निभाएंगे नहीं तो सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने हमास को यह चेतावनी भी दी कि समूह एक-एक बंधक को रिहा करे और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके शव सौंपे जाएँ — यह भी उन शर्तों में शामिल हैं जिनके पालन को ट्रंप ने ज़रूरी बताया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा शांति प्रस्ताव के एक दिन बाद हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि उन्होंने हमास से सीधे बातचीत की और संगठन ने उनसे आश्वासन दिया कि “वे हथियार छोड़ देंगे” उसके बाद भी यदि हमास अपनी बात पूरा नहीं करता तो अमेरिका उन्हें निहत्था करवा देगा। ट्रम्प ने अपने अंदाज़ में कहा: “मैंने हमास से बात की है। मैंने कहा कि आप हथियार छोड़ने जा रहे हैं, ठीक है? उन्होंने कहा कि ‘यस सर, हम सारे हथियार खत्म करेंगे’। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें छुड़वा देंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि शम अल-शेख में उनकी मंजूरी से मिडिल ईस्ट मामलों के अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ और जरेड कुशनर ने हमास के शीर्ष नेताओं से बातचीत की। ट्रम्प के बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि अमेरिका बंधकों की रिहाई और जिनके शव मौजूद हैं उनके सौंपे जाने की माँग पर भी ज़ोर दे रहा है।
अमेरिका की मध्यस्थता के बाद गाजा में शुक्रवार से संघर्षविराम (Ceasefire) लागू हो गया है। इस दौरान हमास और इज़राइल की ओर से हमलों का दौर रुक गया और दोनों पक्षों ने कैदियों की रिहाई शुरू की। हमास ने इज़राइल के 20 बंधकों को रिहा किया। इज़राइल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी छोड़ दिए। हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान चिंताएं बनी हुई हैं कि हमास फिर से सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह यह है कि जब फिलिस्तीनी बंधक रिहा हुए, तो हमास के लड़ाके वहां मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन लड़ाकों ने हथियार लहराए और जीत का जश्न मनाते हुए इज़राइल विरोधी नारेबाजी की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक