दिल्ली. इस दौर में हर रिश्ता कलंकित हो चुका है. ऐसे ही एक कलियुगी भाई-बहन ने इस पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर नई कलंक कथा लिख दी.
सगे भाई-बहन की शादी के बारे में हम औऱ आप सोचने से भी डर जाएं लेकिन इस पवित्र रिश्ते को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी में भाई-बहन ने शर्मसार कर डाला. यहां सगे भाई और बहन को एक-दूसरे से प्यार हुआ तो मंदिर में जाकर शादी रचा ली.
इतना ही नहीं शादी के बाद दोनों को परिवार और समाज स्वीकार नहीं करता इसलिए दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
भाई की सगी बहन से शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इनके पिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने बेटी को पिता के हवाले कर दिया है. जबकि बेटे को हिरासत में ले लिया है.