Indian Women Cricket Team Ujjain Mahakal Visit: महाकाल की नगरी उज्जैन बुधवार तड़के एक खास पल की गवाह बनी, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल होकर देश के लिए विजय की कामना की। वुमेन्स ICC वर्ल्ड कप 2025 में बेहतर प्रदर्शन और ट्रॉफी जीतने की मंशा से पूरी टीम ने भगवान शिव के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की।

भस्म आरती में शामिल हुईं खिलाड़ी

सुबह करीब 4 बजे टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी मंदिर परिसर पहुंचीं। खिलाड़ियों को पारंपरिक पोशाक में मंदिर में प्रवेश दिया गया। नंदी हॉल में लगभग दो घंटे तक पूरी टीम बैठी रही और श्रद्धाभाव से भस्म आरती का दर्शन किया।

टीम की प्रमुख सदस्य स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रितिका रावल, हरलीन देओल, श्री चरणी, स्नेहा राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, क्रांति गौर और राधा यादव ने भी आरती के बाद विधिवत पूजा कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों का शाल और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को महाकाल प्रसाद भी प्रदान किया गया।

हरमनप्रीत कौर बोलीं – “महाकाल से मिली नई ऊर्जा”

भक्ति और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत माहौल में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “बाबा महाकाल के दर्शन से हमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला है। पूरे देश का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम ट्रॉफी भारत लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक अनुभव ने टीम के भीतर एक सकारात्मक जोश भरा है, जो मैदान पर जरूर दिखेगा।

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि टीम इंडिया के आगमन से पूरे परिसर में विशेष उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने भी “जय महाकाल” के जयघोष के साथ महिला टीम की सफलता की कामना की।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर भारत

वुमेन्स ICC वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। इनमें से दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है। चार अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.682 है और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

सेमीफाइनल की राह – अब तीन अहम मुकाबले बाकी

भारतीय टीम के सामने अब तीन बड़े मुकाबले हैं, जो उसके सेमीफाइनल के रास्ते तय करेंगे।

भारत के शेष मुकाबले:

  • 19 अक्टूबर – इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ
  • 23 अक्टूबर – न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ
  • 26 अक्टूबर – बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ

अगर भारतीय टीम ये तीनों मुकाबले जीत लेती है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं दो मैच जीतने और एक हारने की स्थिति में टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

पूरे देश की दुआएं टीम इंडिया के साथ

महाकालेश्वर मंदिर में मिली यह आध्यात्मिक प्रेरणा और आशीर्वाद अब मैदान पर टीम इंडिया की ताकत बनेगा, यही उम्मीद करोड़ों भारतीयों की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H