राजस्थान की जयपुर के हरमाड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बैनाड़ रोड स्थित मां करणी नगर में एक सालों पूरानी स्कूल बस ने 7 साल की मासूम सुनीता को कुचल दिया है. जिससे उस बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई. जब सुनीता अपनी स्कूल बस से नीचे उतरी और घर की ओर जाने के लिए मुड़ी. तभी ड्राइवर ने बिना देखे बस आगे बढ़ा दिया, जिससे मासूम सुनीता बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. थोड़ी दूर खड़ा भाई ये यह देखकर चीखने लगा. सुनीता अपने बड़े भाई राहुल के साथ निजी स्कूल में पढ़ती थी और उसने इसी साल से स्कूल जाना शुरु किया था.

भाई की आंखों के सामने हुई घटना

बता दें कि इस हादसे के समय सुनीता का बड़ा भाई राहुल पास में ही खड़ा था और जब उसने देखा की उसकी छोटी बहन बस के टायर के नीच आ गई है, तो उसने चीखकर आवाज लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया था.

मृत बच्ची सुनीता का परिवार सवाई माधोपुर का निवासी हैं. बच्ची के पिता राजेंद्र वर्मा और मां पूनम करणी नगर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए इसी साल जयपुर में दाखिला करवाया था. घर के सामने ही अपनी बेटी का शव देखकर मां पूनम बेहोश हो गईं. इसके बाद मृत बच्ची के पिता ने हरमाड़ा थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस घटने के बाद से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हरमाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मसूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया. वहीं, थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.