रायपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी लगाए जाने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने वोट खरीदी अभियान शुरू कर दिया है. इसी कारण छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता वहां जा रहे हैं. वे बिहार के प्रभारी हैं तो उन्हें अपनी उपस्थिति दिखानी है. बैज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का जो पैसा है, उसे भी पहुंचाना है.


नक्सलियों के सरेंडर पर बैज का बड़ा आरोप
दीपक बैज ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर फिर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि आत्मसमर्पण की प्रक्रिया कैसे होती है. पूर्व भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में भी इसी तरह की घटनाएं होती रही हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अब तक जितने भी नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, उनका पूरा रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाए.
बिजली बिल में वृद्धि पर प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ का बयान
बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर आज कांग्रेस ने कांकेर कलेक्टरेट का घेराव किया. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है. बढ़े बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने सभा और कलेक्टोरेट घेराव कर विरोध दर्ज कराया है. इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें