AIADMK MP Controversial Remarks: तमिलनाडु की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. विपक्षी पार्टी AIADMK के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सी. वी. षणमुगम के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, पार्टी की बूथ कमेटी की बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सरकार चुनाव के समय “मुफ्त चीजें बांटने” के लिए जानी जाती है, और अगली बार वे “फ्री वाइफ” तक देने का ऐलान कर सकते हैं.

उनके इस बयान ने सत्तारूढ़ DMK और महिला संगठनों में गुस्सा भड़का दिया है. DMK ने इसे महिलाओं के सम्मान पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की है.

Also Read This: IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान: छोड़ा 6 मिनट का वीडियो और 3 पेज के सुसाइड नोट, लगाए गंभीर आरोप, कई बड़े नाम आए सामने

AIADMK MP Controversial Remarks
AIADMK MP Controversial Remarks

क्या कहा AIADMK सांसद ने? (AIADMK MP Controversial Remarks)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में सी. वी. षणमुगम कहते दिख रहे हैं, “जब हमारी सरकार थी, हमने बिना मांगे ₹2,500 लोगों को दिए थे. लेकिन स्टालिन ने कहा था कि हम ₹5,000 देंगे. अब पूछिए, क्या उन्होंने दिया? नहीं दिया. अब जब चुनाव पास आ रहे हैं, तो वे फिर फ्री लैपटॉप, मिनी बस, मिक्सी, ग्राइंडर और यहां तक कि जानवर भी बांटेंगे… या शायद इस बार फ्री वाइफ देने का भी ऐलान कर दें.”

इस बयान के सामने आने के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल मच गई. विपक्षी नेताओं ने षणमुगम की टिप्पणी को “महिलाओं का अपमान” बताया और सार्वजनिक माफी की मांग की.

Also Read This: संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप: चलती ट्रेन में अकेली यात्री पर टूटा दरिंदा, मोबाइल और पैसे लूटे, जांच जुटी पुलिस

DMK मंत्री गीता जीवन ने जताया कड़ा विरोध

तमिलनाडु की समाज कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा, “षणमुगम ने महिलाओं की तुलना मुफ्त चीजों से की है. यह न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि महिलाओं के सम्मान पर सीधा प्रहार है. जो व्यक्ति इस तरह की सोच रखता है, वह इंसान कहे जाने के लायक भी नहीं है.”

गीता जीवन ने आगे कहा कि यह बयान तमिलनाडु की महिलाओं का अपमान है और AIADMK को अपने नेता से तुरंत माफी मंगवानी चाहिए.

राजनीतिक पृष्ठभूमि: भाजपा-AIADMK गठबंधन पर नजर (AIADMK MP Controversial Remarks)

बता दें कि इसी साल अप्रैल में गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में ऐलान किया था कि भाजपा और AIADMK मिलकर 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि चुनाव AIADMK प्रमुख ई. पलानीस्वामी (EPS) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से तय होगा.

अमित शाह ने कहा था कि यह गठबंधन NDA के लिए फायदेमंद रहेगा और भाजपा AIADMK के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगला चुनाव DMK सरकार के भ्रष्टाचार, दलितों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा.

Also Read This: भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…

AIADMK और BJP का पुराना रिश्ता

AIADMK ने 2011 से 2021 तक तमिलनाडु पर लगातार दो बार शासन किया था. लेकिन 2021 के विधानसभा चुनावों में DMK ने 234 में से 159 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. वहीं, AIADMK को केवल 66 सीटें मिलीं और भाजपा दो सीटों पर सिमट गई थी.

इसके बाद 2023 में भाजपा के कुछ नेताओं, खासकर अन्नामलाई की टिप्पणियों को लेकर दोनों दलों में मतभेद बढ़े और 25 सितंबर 2023 को AIADMK ने NDA गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी.

राजनीतिक माहौल गर्म, बयानबाजी तेज (AIADMK MP Controversial Remarks)

षणमुगम के विवादित बयान के बाद DMK और AIADMK के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है.
DMK प्रवक्ताओं का कहना है कि यह “AIADMK की महिलाओं के प्रति सोच” को दर्शाता है, जबकि AIADMK नेता इसे “राजनीतिक बयान” बता कर बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.

फिलहाल यह वीडियो तमिलनाडु के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल है, और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आने वाले चुनावों में महिला मतदाताओं के रुझान को प्रभावित कर सकता है.

Also Read This: टीएलपी आंदोलन पर शरीफ सरकार ने लगाया मीडिया पर प्रतिबंध, वरिष्ठ पत्रकार ने की निंदा, कहा- लोग जानकारी के लिए भारतीय टीवी चैनलों पर निर्भर…