Bihar Top news today 15 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 15 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कांग्रेस नेताओं के स्वागत में बवाल
बिहार की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी कलह ने खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के पटना आगमन पर भारी हंगामा हुआ। ये तीनों नेता दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और उनकी गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया।
सभी सीटों पर लड़ेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी जोर शोर से तैयारी कर रही है। मंगलवार को पार्टी एक बड़ा कदम उठाते हुए बिहार की कुल 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। इसी क्रम में पार्टी ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है, जिसमें 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस सूची में जिन प्रमुख सीटों को शामिल किया गया है, उनमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और जमुई जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं।
AAP की दूसरी सूची
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनावी अभियान को और धार देते हुए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 48 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। इससे पहले 6 अक्टूबर को पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस प्रकार अब तक कुल 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उसका चुनावी एजेंडा पारंपरिक राजनीति से अलग हटकर ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।
अशोक सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी आलोक सिंह पर बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप लगा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
NDA में सियासी बवंडर
बिहार चुनाव 2025 के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। जदयू की पहली सूची के जारी होने के बाद बिहार एनडीए में एक बार फिर से सियासी बवंडर मच सकता है।
तेजस्वी यादव का नामांकन
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव आज बुधवार (15 अक्टूबर) को राघोपुर विधानसभा सीट पर नामांकन भरने के लिए पहुंचे हैं। तेजस्वी के साथ राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद हैं।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब तक निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है वहीं कांग्रेस ने अपने स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। पार्टी आज अपने फाइनल किए गए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) दे सकती है। इसके लिए दिल्ली में दो दिन चली मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश नेता अब पटना लौट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अब तक कुल 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। इन नामों की औपचारिक घोषणा आज की जा सकती है। इसके अलावा 25 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने अंतिम सहमति दे दी है। इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 75 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। कुछ सीटों पर पिछली CEC बैठक में फाइनल किए गए 25 नामों में से 6-7 पर दोबारा चर्चा कर सहमति बनाई गई।
मांझी ने बांटा परिवार में टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सबसे खास नाम मांझी की बहू दीपा कुमारी का है, जिन्हें इमामगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। दीपा मौजूदा मंत्री और मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं।
योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब चरम पर है। इसी कड़ी में सहरसा जिले की राजनीति में एक बड़ा हलचल देखने को मिलेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहरसा पहुंचने वाले हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन के नामांकन सभा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
सुभासपा ने 47 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने मंगलवार को अपने 47 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। माना जा रहा है कि यह फैसला सीधे तौर पर बीजेपी और जदयू को चुनौती देने वाला है। इसकी वजह यह है कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी हैं और एनडीए का हिस्सा भी लेकिन बिहार में उन्होंने एनडीए को दरकिनार कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें