Happy Birthday Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का आज 34वां जन्मदिन है। 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में जन्मे शार्दुल को फैंस और टीम के साथी प्यार से ‘लॉर्ड शार्दुल’ कहते हैं। आठ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में शार्दुल ने कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है।

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत संघर्ष से की। मुंबई से 87 किलोमीटर दूर पालघर से रोज़ ट्रेनिंग के लिए सफर करते हुए उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट जगत में पहचान बनाई। बल्ले और गेंद दोनों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले शार्दुल ने टेस्ट, वनडे और टी20 में भारतीय टीम को कई अहम जीत दिलाई है। यही वजह है कि टीम इंडिया के साथी भी शार्दुल को प्यार और सम्मान के साथ ‘लॉर्ड शार्दुल’ कहकर बुलाते हैं।

उनकी प्रमुख उपलब्धियों में 2021 का गाबा टेस्ट शामिल है, जहां उन्होंने 7 विकेट लिए और 67 रन बनाए। वहीं, ओवल टेस्ट 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन की ताबड़तोड़ पारी से भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से रचाई शादी

शार्दुल ठाकुर ने 29 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की थी। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को दोनों ने विवाह के बंधन में बंध गए। मिताली पारुलकर अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। खूबसूरती के साथ-साथ वह बिजनेस में भी अपना नाम बना चुकी हैं और अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर चुकी हैं।

शार्दुल का क्रिकेट करियर

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अब तक आठ टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 27, वनडे इंटरनेशनल में 39 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में शार्दुल ठाकुर ने अब तक 97 मैचों में 307 रन और 100+ विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं।

बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लॉर्ड’ शार्दुल

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शार्दुल पालघर में आलीशान फार्महाउस में रहते हैं, जिसमें स्टाइलिश इंटीरियर, निजी जिम और खूबसूरत लिविंग एरिया शामिल है। इसके अलावा, उनके पास मर्सिडीज SUV और महिंद्रा थार जैसी लग्जरी कारें भी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में शार्दुल PUMA, बैद्यनाथ, स्केचर्स, रियलमी, खादिम, ब्लिट्जपूल, जिलेट इंडिया, हेल एनर्जी और टाटा पावर जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।

शार्दुल के करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें

शार्दुल ठाकुर जब काफी छोटे थे, उस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के एक मुकाबले में लगातार छह गेंद पर छह छक्के लगाते हुए सबको हैरान कर दिया था।

ठाकुर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत नवंबर 2012 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ की थी। ठाकुर के करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई, और वह शुरूआती चार मैचों में महज चार विकेट चटका पाए थे।

समय का पहिया घूमा। ठाकुर ने 2012-13 रणजी ट्रॉफी में 26.25 की औसत से छह मुकाबलों में 27 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं, उन्होंने अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखा और 2013-14 में 20.81 की औसत से 10 मुकाबलों में 48 सफलता अपने नाम की।

ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में सात विकेट झटकने वाले पहले एशियन गेंदबाज हैं। यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सबसे बेहतर बॉलिंग फिगर का भी भारतीय रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।

ठाकुर ने पहली पारी में 61 रन खर्च करते हुए सात विकेट झटके थे। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज था। अश्विन ने 2015 में नागपुर टेस्ट के दौरान 66 रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H