Lalluram Desk : साल के 10वें महीने की 16 तारीख कई खास घटनाओं के साथ जुड़ी हुई है. आज ही के दिन बंगाल का विभाजन हुआ था. राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

जानें 16 अक्टूबर को महत्वपूर्ण घटनाएं :-
1788 : मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया.
1868 : डेनमार्क ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार ब्रिटेन को बेचे और इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप से डेनमार्क के दखल का आखिरी निशान भी मिट गया.
1905 : भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन.
1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्व चीन से बदलकर उत्तर पश्चिम चीन हो गया और माओ त्से तुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे.
1939: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने ब्रिटिश क्षेत्र पर पहला हमला किया.
1942 : बंगाल में आए प्रलयंकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत.
1944 : प्रसिद्ध तबला वादक लच्छू महाराज का जन्म.
1948 : बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म.
1948 : ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक का जन्म.
1951 : पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई.
1959 : राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना.
1964 : परमाणु स्पर्धा में शामिल होने को उत्सुक चीन ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया.
1968 : हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1978 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की.
1984 : दक्षिण अफ्रीका के सामाजिक कार्यकर्ता डेसमंड टुटु को शांति के लिये नोबेल पुरस्कार दिया गया.
1999 : अमेरिका ने सैन्य शासन के विरोध में पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाया.
2020 : कविताएं पढ़ने की अपनी खास शैली के लिए मशहूर बंगाली प्रस्तोता प्रदीप घोष का निधन.
2003 : मलयाली फिल्मकार अडूर गोपाकृष्णन को फ्रांस के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स’ से सम्मानित किया गया.
2004 : अमेरिका ने इराकी अबू मुसार जल जरकावी के संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया.
2011 : भारतीय मूल के धावक 100 वर्षीय फौजा सिंह ने सबसे अधिक उम्र में टोरंटो वाटर फ्रंट मैराथन पूरी की.
2012 : सौरमंडल के बाहर एक नए ग्रह ‘अल्फा सेंचुरी बीबी’ का पता चला.