दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अम्मंकुदी तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को लोग ड्रीम गर्ल के नाम से भी जानते हैं. वो सबसे ज्यादा एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्से के लिए मशहूर हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ (Aasman Mahal) के प्रीमियर के दौरान साल 1965 में हुई थी. तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे. हालांकि उनका प्यार परवान चढ़ा फिल्म ‘शोले’ (Shole) की शूटिंग के दौरान और 1980 में दोनों ने शादी कर ली.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
धर्मेंद्र के डांस पर फिदा हुईं थीं हेमा मालिनी
एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक रियलटी शो में बताया था, “जब नासिक में फिल्म प्रतिज्ञा की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने ‘मैं जट यमला पहला दीवाना’ गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी.”
खुश नहीं था परिवार
दक्षिण भारतीय परिवार से आने वाली हेमा मालिनी (Hema Malini) के इस प्यार से उनका परिवार बिल्कुल खुश नहीं था. पहला धर्मेंद्र (Dharmendra) पंजाबी थे और दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे. इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था. कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था. वे दोनों शूटिंग के बाद बाहर भी नहीं मिल पाते थे.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
हेमा के भाई के घर से हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी उनके भाई के घर से हुई थी. यह तमिल वेडिंग थी. कहा जाता है कि दोनों ही इसी तरह से शादी करना चाहते थे. ‘हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल, हेमा और उनकी फैमिली को बहुत पसंद करते थे. हेमा ने बुक में बताया है- केवल कृष्ण सिंह देओल अक्सर चाय पर पिता और भाई से मिला करते थे. इस दौरान वे पंजे भी लड़ाया करते थे और उन्हें (हेमा के पिता और भाई को) हराने के बाद मजाक करते हुए कहते थे, तुम लोग घी मक्खन लस्सी खाओ. इडली और सांभर से ताकत नहीं आती. इसके बाद वे खूब हंसते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक