प्रीत शर्मा, मंदसौर। भानपुरा में शासकीय महाविद्यालय में एक शर्मनाक घटना घटित हुई है। यहां युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री सहित कुछ छात्रों ने कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाए। इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक छात्र अभी भी फरार है। युवकों द्वारा छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कपड़े बदल रही छात्राओं के वीडियो बना रहे थे ABVP कार्यकर्ता
दरअसल, मंगलवार को भानपुरा में स्थित शासकीय महाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव में एबीवीपी के नगर मंत्री सहित एबीवीपी के दो अन्य कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग कपड़े बदल रही छात्राओं के कॉलेज के कक्ष क्रमांक 10 की उजालदानी में से अपने मोबाइल में फोटो-वीडियो बना रहे थे। इसकी भनक जब छात्राओं को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रभारी प्राचार्य को की।
CCTV में कैद हुई गंदी हरकत
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। जिसमें युवकों द्वारा की जा रही संदिग्ध हरकतें कैद हो गई। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो फोटो लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों को भेजा जेल
गिरफ्तार हुए छात्रों में एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड और एक कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी शामिल है। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता फिलहाल फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उपजेल गरोठ भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें