पटना: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहा है, राज्य की सियासत में हलचल और तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर कई अहम जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने पहले चरण की 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और जल्द ही दूसरे चरण की सूची भी सामने आ जाएगी।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पहले चरण के 57 उम्मीदवारों की सूची आ गई है और बहुत जल्द दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची भी आ जाएगी। उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन का सीट शेयरिंग पहले ही तय हो चुका है, उसका सही ऐलान हो गया है। अब कहीं कोई आशंका नहीं है। पूरी शक्ति, ऊर्जा और जोश के साथ हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन (जिसमें जेडीयू और भाजपा मुख्य घटक हैं) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अब कोई भ्रम नहीं है। सब कुछ तय हो चुका है और उसी आधार पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है।

नीतीश कुमार कल से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

राजीव रंजन प्रसाद ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से औपचारिक रूप से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, जिस तरह से वह जनता के साथ संवाद करते रहते हैं, चुनाव प्रचार की जो उनकी अपनी शैली है, उसके अनुरूप कल से उसकी शुरुआत हो जाएगी।

नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार आमतौर पर सीधा संवाद, छोटी जनसभाएं और ज़मीनी मुद्दों पर केंद्रित भाषणों पर आधारित होता है। जेडीयू को उम्मीद है कि उनकी यह रणनीति इस बार भी मतदाताओं से जुड़ने में कारगर साबित होगी।

सत्ताधारी गठबंधन को दोबारा सरकार बनाने का भरोसा

प्रसाद ने दावा किया कि जनता जेडीयू और एनडीए के साथ है और नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आधार बनाकर पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन जनता की अपेक्षाओं और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान