Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज हो गया है. पहले दिन यानी 15 अक्टूबर से कुल 16 मैच शुरू हुए. इनमें एक महाराष्ट्र और केरला के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नई टीम यानी महाराष्ट्र के लिए खेलने उतरे पृथ्‍वी शॉ का रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू बेहद खराब रहा. वह बिना खाता खोले आउट हुए.

Ranji Trophy 2025: टीम बदली, लेकिन हालात नहीं. पहली पारी में वो फिर जीरो पर आउट हुआ और निराश होकर पवेलियन लौटा. यहां बात हो रही है कभी टीम इंडिया के फ्यूचर कहलाने वाले पृथ्वी शॉ की. टीम इंडिया में सालों पहले अपनी जगह खो चुका ये खिलाड़ी करियर को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश में है, लेकिन उसे बार-बार निराशा मिल रही है. 15 अक्टूबर से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में शॉ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और जीरो पर आउट हो गए. मुंबई छोड़कर इस सीजन में महाराष्ट्र की ओर से केरल के खिलाफ डेब्यू करने उतरे शॉ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. अकेले शॉ ऐसे नहीं हैं, जो जीरो पर आउट हुए. महाराष्ट्र की पहली पारी के कुल 4 बल्लेबाजों का यही हाल रहा.

दरअसल, पृथ्वी शॉ बड़ी पारी की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरे थे, लेकिन केरल के गेंदबाज एमडी नीधीश ने पारी की चौथी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को एलबीडब्ल्यू आउट करके महाराष्ट्र को पहला और बड़ा झटका दे दिया. शॉ को अपने विकेट पर बड़ा पछतावा हुआ होगा, क्योंकि वो भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें लेकर उतरे थे, लेकिन जब खाता तक नहीं खुला तो बात निराश होने वाली ही है.

महाराष्ट्र की खराब शुरुआत

ओपनर पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद महाराष्ट्र की हालत और बिगड़ी. टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए. फिर कप्तान अंकित बावने भी 0 के स्कोर पर चलते बने. पहले तीन विकेट टीम ने 0 के स्कोर पर गंवाए थे, और चौथा विकेट 5 रन पर गिरा. ऐसे में महाराष्ट्र का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

ये 4 खिलाड़ी नहीं खोल पाए खाता

पृथ्वी शॉ- 4 बॉल पर 0
अर्शिन कुलकर्णी- 1 बॉल 0
सिद्देश वीर- 1 बॉल पर 0
अंकित बावने- 7 बॉल 0

गायकवाड़ ने बचाई लाज

महाराष्ट्र की टीम को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ ने उठाई. उन्होंने बेहद जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 151 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाए. ईडन एपल टॉम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया, वरना वह शतक के बेहद करीब थे. उनके साथ जलज सक्सेना ने भी 49 रनों की अहम पारी खेली, हालांकि वे अर्धशतक से एक रन दूर रह गए.

पहले दिन का लेखा जोखा जानिए

पहले दिन का खेल होने तक तक महाराष्ट्र ने 59 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं. क्रीज पर विकी ओस्तवाल (10)* और रामकृष्ण घोष (11)* टिके हुए थे. केरल की ओर से एमडी नीधीश सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 15 ओवर में 5 मेडन फेंकते हुए 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.उनके अलावा नेदुमंकुजी बेसिल को 2 विकेट और ईडन एपल टॉम को 1 विकेट मिला.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H