लखनऊ. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को हितग्राहियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि रंग में भंग डालने का प्रयास करोगे तो जेल की सलाखें इंतजार कर रही होंगी.
पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी त्योहार, होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व, जन्माष्टमी या रामनवमी पूरी शांति, सौहार्द और उमंग के साथ मनाए गए हैं. अब वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने घुटने टेक दे. यह सरकार जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देना जानती है. उत्साह और उमंग के त्योहार में किसी ने व्यवधान डाला तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : संत शिरोमणि सांई चांडूराम साहिब का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति
सीएम योगी ने कहा, किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से उन गरीबों, वंचितों और दलितों तक पहुंचाए, जो इसके पात्र हैं. आजादी के बाद पहली बार गरीबों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ तब मिलना शुरू हुआ. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें