Pakistan Afghanistan Ceasefire : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी झड़प अब रुक गई है. दोनों देशों के बीच 48 घंटे के लिए अस्थायी युद्धविराम लागू करने पर सहमति बनी है. अफगानिस्तान शासन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान के निवेदन पर अफगानिस्तान ने सीजफायर का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि सीजफायर भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से लागू होगा. सभी अफगान सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि सीजफायर लागू होने के दौरान कोई भी हमला या सीमा उल्लंघन न किया जाए.

सीजफायर की घोषणा उस समय हुई, जब पाकिस्तान ने कंधार और काबुल में तालिबान के अहम ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे. पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, ये हमले अफगान क्षेत्र से हुए हमलों के जवाब में किए गए, जिनमें 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 29 घायल हुए.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सैनिकों को लेकर बड़ा दावा किया है. अफगान सूत्रों के मुताबिक, अफगान सुरक्षाबलों ने डूरंड लाइन पर स्पिन बोल्डक में कई पाकिस्तान चौकियों को नष्ट किया. साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बना लिया है. अफगानी सुरक्षाबलों ने टैंकों सहित कई हल्के और भारी हथियारों के जत्थे को भी जब्त कर लिया और उन्हें अफगानी सीमा में ले गए.

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भारी नुकसान का दावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को इन झड़पों में भारी नुकसान हुआ है. अफगान बलों ने पाकिस्तानी सेना के कब्जे से बोल्डक के गेट को भी कब्जे में ले लिया. अफगानी सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के कब्जे से स्पिन बोल्डक के गेट पर भी अपना नियंत्रण कर लिया.

पाकिस्तान ने तालिबान के ठिकानों पर किया हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने कंधार में तालिबान के बैटालियन मुख्यालय नंबर 4 और 8 और सीमा ब्रिगेड नंबर 5 और 6 को तबाह कर दिया. “इन सभी लक्ष्यों को सावधानी से चुना गया, नागरिकों से दूर रखा गया और सफलतापूर्वक टारगेट हिट किए गए.” बाद में इन हमलों की काबुल ने भी पुष्टि की. पाकिस्तान की यह कार्रवाई सीमा पर पिछले सप्ताह के अंत से लगातार झड़पों के बीच हुई.