MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 15 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
शिवराज सिंह चौहान के बंगले में प्रदर्शन पर PCC चीफ के खिलाफ FIR
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR हुई है। टीटी नगर पुलिस ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर प्रदर्शन करने पर यह कार्रवाई की है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर भी मामला दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अफसर
सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के आलीशान फ्लैट्स से लोकायुक्त ने खजाना उगलवा लिया। बुधवार सुबह तड़के 6 बजे इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की टीमों ने एक साथ कार्रवाई कर भ्रष्टाचार की काली कहानी बेनकाब कर दी। लोकायुक्त की सर्च कार्रवाई में कैश, सोना, चांदी, लग्जरी गाड़ियां, हथियार, परफ्यूम, महंगी घड़ियां और फर्नीचर तक बरामद हुए। अधिकारी की दौलत देखकर टीम तक दंग रह गई, मानो किसी कारोबारी का घर हो, अफसर का नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
किडनी फेल से एक और बच्ची की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड से एक और मौत हो गई। किडनी फेल होने की वजह से साढ़े 3 साल की अंबिका ने दम तोड़ दिया। नागपुर में बीते कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर
कपड़े बदल रही थी छात्राओं का Video बनाने वाले ABVP कार्यकर्ता अरेस्ट
मंदसौर में शासकीय महाविद्यालय में एक शर्मनाक घटना घटित हुई है। यहां युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री सहित कुछ छात्रों ने कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाए। इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक छात्र अभी भी फरार है। युवकों द्वारा छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पीथमपुर में नहीं दफन होगी जहरीली राख
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकले 358 टन जहरीले कचरे से बनी 899 टन राख के निष्पादन को लेकर राज्य सरकार को कड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने इस राख को ऐसी जगह ले जाने का आदेश दिया है, जहाँ न मानव बस्ती हो, न पेड़-पौधे और न ही जलस्रोत। धार के पीथमपुर TSDF प्लांट में इस कचरे को जलाकर राख बनाई गई थी, लेकिन कोर्ट ने सरकार के अब तक के कदमों को अपर्याप्त बताया और वैकल्पिक स्थल की तलाश के लिए रिपोर्ट माँगी है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद लेने पर भी जवाब तलब किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में निकले कीड़े
छिंदवाड़ा के बाद ग्वालियर में बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। पीडियाट्रिक एंटीबायोटिक सिरप एजिथ्रोमाइसिन में कीड़े निकलने की सूचना मिलते ही बवाल मच गया। जिसके बाद ड्रग डिपार्टमेंट ने संज्ञान लिया और सैंपल कलेक्ट करने पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क सुरक्षा के लिए IIT मद्रास के साथ MoU
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जीवन अनमोल है। तेजी में या असावधानीवश सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में उचित नहीं है। दुनिया का कोई भी काम किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं होता, इसलिए चाहे जितनी भी जल्दी हो, सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कतई न भूलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सुधरेंगे, तो जग भी सुधरेगा। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी जरूरत है, बल्कि एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी बड़ी जिम्मेदारी भी है। सिविक सेंस कहता है कि वाहन चलाते समय हमें अपने साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा का दायित्व भी समझना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
AIIMS से प्लाज्मा चोरी का बड़ा खुलासा
राजधानी भोपाल के AIIMS में प्लाज्मा चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। दीपक नामक युवक इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अब तक 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने लगाई फांसी
राजधानी भोपाल से सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात 34 वर्षीय जितेंद्र धाकड़ ने मंगलवार देर रात कोलार रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी के अपने घर के बाहर फांसी लगा ली। मूल रूप से दमोह जिले के निवासी धाकड़ प्रतिनियुक्ति पर भोपाल में कार्यरत थे। उनकी पत्नी छतरपुर में एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और घटना के समय वे घर पर मौजूद नहीं थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
8 रुपए की लालच में ‘जहरीला’ सिरप
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डॉक्टर प्रवीण सोनी 8 रुपए के लालच में बच्चों को जहरीला कफ सिरप देता था। प्रवीण ने स्वीकार किया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने के एवज में उसे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें