राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट मिला हैं। डॉ मोहन यादव की सरकार ने महंगाई राहत में दो प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया था। कैबिनेट के फैसले के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। हालांकि पेंशनर्स को एरियर्स देने का कोई जिक्र नहीं है। एरियर्स न मिलने से नुकसान होगा। इस महंगाई राहत का लाभ 1 सितंबर 2025 से दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार पेंशन में वृद्धि को लेकर पहले ही दे चुकी है सहमति
मध्यप्रदेश के लाखों पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के पहले बड़ी राहत दी है। घोषणा के अनुसार राज्य शासन के वित्त विभाग ने 8 मई 2025 के परिपत्र के आधार पर पेंशनर्स को मंहगाई राहत (Dearness Relief) की दरों में 01 सितंबर 2025 से वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस बढ़ी राहत दर के हुए लाभ का भुगतान माह अक्टूबर 2025 की पेंशन में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP का नया धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अफसर: 18 करोड़ की संपत्ति, 4 किलो गोल्ड, 8KG सिल्वर और 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली 829% अधिक संपत्ति
छठवें वेतमान को 6 और सातवें वेतनमान को 2 प्रतिशत अधिक
वित्त विभाग के आदेश के अनुसार छठवें वेतनमान में पेंशन प्राप्त करने वालों को मंहगाई राहत की दर 246% से बढ़ाकर 252% कर दी गई है, जबकि सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को यह राहत 53% से बढ़ाकर 55% कर दी गई है। यानी दोनों वेतनमानों के तहत पेंशन पाने वालों को अब और अधिक राहत मिलेगी। विशेष रूप से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पेंशनर्स को मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन पर भी संशोधित मंहगाई राहत देय होगी।
इन्हें मिलेगा लाभ
इस निर्णय के अंतर्गत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता और क्षतिपूर्ति पेंशन के सभी श्रेणियों के पेंशनर्स को यह राहत मिलेगी। इसके अलावा अनुकंपा भत्ता प्राप्त कर रहे पेंशनर्स और परिवार पेंशन लेने वालों को भी मंहगाई राहत का लाभ मिलेगा, बशर्ते वे शासन के नियमानुसार पात्र हों। वित्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सारांशीकृत (commuted) पेंशन लेने वाले पेंशनर्स को राहत उनकी मूल पेंशन (commutation से पहले की राशि) पर ही दी जाएगी। साथ ही वे पेंशनर्स जिन्होंने उपक्रमों, स्वशासी संस्थाओं, मंडलों या निगमों में सेवा देने के बाद वित्त विभाग के नियमों के तहत एकमुश्त राशि प्राप्त की थी, वे भी इस संशोधित मंहगाई राहत के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें: मनमानी फीस वसूल रहे स्कूलों पर होगी कार्रवाई: शिक्षा विभाग सख्त, भोपाल के 883 स्कूलों को नोटिस
पेंशनर्स को मिलेगी आर्थिक राहत
राज्य शासन ने समस्त पेंशन वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश कोषालय संहिता 2020 के प्रावधानों के अनुरूप समय पर और सही भुगतान सुनिश्चित करे। साथ ही पेंशन निदेशक को बैंक शाखाओं में नमूना जांच करने और किसी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर उसका समाधान आगामी माह के भुगतान में करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस फैसले से एमपी के पेंशनर्स को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि यह निर्णय पेंशनभोगियों के प्रति शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें