कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान जारी है, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। उन्होंने अपने बेटे तेजप्रताप यादव की साली करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट देकर सबको चौंका दिया है। करिश्मा पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं और पेशे से डेंटिस्ट हैं। वे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं।इसके साथ ही लालू ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा से मैदान में उतारा है। राजद के इन फैसलों को परिवार और लोकप्रिय चेहरों के सहारे सीट जीतने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

वीणा देवी को मिल सकता है टिकट

इधर मोकामा सीट पर भी सियासत गरमाई हुई है। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके तुरंत बाद वे राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राजद मोकामा सीट से सूरजभान की पत्नी वीणा देवी को टिकट दे सकता है। इस सीट से जेडीयू ने बाहुबली छवि वाले नेता अनंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।

बंटवारे को लेकर अब भी रस्साकशी जारी

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी रस्साकशी जारी है। हालांकि कुछ पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने बुधवार को 11 उम्मीदवारों को सिंबल सौंप दिए, जिनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस बिहार में 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से 28 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन हो चुका है और औपचारिक घोषणाएं जल्द की जाएंगी। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और राजद के बीच 18 सीटों पर सहमति बन चुकी है। जानकारी के अनुसार, इन सभी सीटों पर VIP अपने प्रत्याशी उतारेगी।

249 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

नामांकन की प्रक्रिया भी अब तेज हो गई है। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है। अब तक कुल 249 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं, जिनमें से सिर्फ बुधवार को ही 141 नामांकन हुए। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 20 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में परिवारवाद, स्टार पावर और सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान ने चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है। आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम मैदान में उतर सकते हैं जिससे मुकाबला और कड़ा हो सकता है।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बांटे सिंबल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार को पार्टी ने कई प्रत्याशियों को सिंबल सौंपा। इन नामों में पुराने और नए चेहरों का मिश्रण देखने को मिला है। पार्टी की ओर से औरंगाबाद से आनंद शंकर, राजापाकड़ से प्रतिमा दास, बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीबदास और बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह को मैदान में उतारा गया है। वहीं, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, वजीरगंज से डॉ. शशि शेखर सिंह, कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सुल्तानगंज से लालन कुमार, बेगूसराय से अमिता भूषण और अमरपुर से जितेंद्र सिंह को टिकट मिला है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बिहार में कुल 61 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इनमें से 28 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन हो चुका है और बाकी सीटों पर जल्द ही औपचारिक ऐलान किया जाएगा।कांग्रेस का फोकस सामाजिक संतुलन और जिताऊ चेहरों को टिकट देने पर है। जल्द ही अन्य प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।