दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (15अक्टूबर 2025) MCD को सीएम रेखा गुप्ता की सख्त चेतावनी, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED पर दिखाई सख्ती, सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की दी अनुमति, ऋतिक रोशन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, दिल्लीवालों को रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा प्रमुख खबरें रहीं।

1 MCD को सीएम रेखा गुप्ता की सख्त चेतावनी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नगर निगम (MCD) की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि स्थायी समिति की बैठकों का लगातार टलना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर समिति निष्क्रिय रही, तो जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान असंभव हो जाएगा।

2 दिल्ली हाईकोर्ट ने ED पर दिखाई सख्ती
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की जमानत के खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर अपनी दलीलें पेश करने के लिए आखिरी मौका दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट कहा कि अब इस मामले में और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अदालत ने ईडी को चेतावनी देते हुए कहा, “हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं, अगली तारीख पर अपनी दलीलें पूरी करें।” मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को निर्धारित की गई है।

3 सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की दी अनुमति
देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने दिवाली 2025 के दौरान ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह छूट 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लागू रहेगी। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए इस अनुमति की मांग की थी और इसे आस्था का विषय बताया था। अदालत ने इस मामले में शर्तें रखते हुए सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी, जिससे पर्यावरण और वायु गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव कम हो सके।

4 ऋतिक रोशन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने एक अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने उनके पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की रक्षा करते हुए सोशल मीडिया और विभिन्न इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ प्रसारित किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि कई ई-कॉमर्स और वेबसाइटों पर ऐसे लिंक और लिस्टिंग पाए गए हैं जो ऋतिक रोशन के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।

5 दिल्लीवालों को रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा राहत कदम उठाया है। उन्होंने पानी बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 31 दिसंबर तक बिल जमा करने पर लेट पेमेंट सरचार्ज में 100% छूट दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महज 1,000 रुपये में अवैध घरेलू कनेक्शन को वैध कराया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कनेक्शन अवैध रहेगा, उसे काटा जाएगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी यौन शोषण: पीड़िता ने हॉस्टल स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप
दक्षिण दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में एक 18 वर्षीय छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार (gangrape) की घटना ने परिसर और शहर में सनसनी मचा दी है। घटना रविवार शाम को हुई, जिसमें चार अज्ञात पुरुषों ने छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। छात्रा ने FIR दर्ज कराते हुए हॉस्टल अधिकारियों पर उदासीनता (apathy) और बाधा डालने का आरोप लगाया है। आरोपों के अनुसार, तत्काल सहायता प्रदान करने या अधिकारियों को सचेत करने के बजाय यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसकी बात को खारिज किया। इसके अलावा, उसे अपने परिवार से संपर्क करने से रोकने की कोशिश की गई और नहाने तथा कपड़े बदलने की सलाह दी गई।

ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से की अपील
दीपावली से पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) से अनुमति मिल गई है। हालांकि अदालत ने इसे लेकर कई सख्त शर्तें भी रखी हैं। इस फैसले पर बीजेपी और दिल्ली सरकार दोनों ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक