कुमार इंदर, जबलपुर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर नकल करने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है। इसी कड़ी में बुधवार रात कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर खाद विभाग की टीम ने कई जगह छापे मार कार्रवाई की। 15 जगह की गई छापेमारी में विभाग को कई जगह भारी अनियमिताएं मिली, खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान 50 किलो दूषित खोवा और 20 किलो दूषित पनीर को नष्ट कराया। साथ ही भारी गंदगी के बीच मिठाई और नमकीन बनाए जाने पर एक प्रतिष्ठान का लायसेंस भी निलंबित किया गया। निरीक्षण में गरूड़ दलों के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
इन प्रतिष्ठानों पर एक्शन
जिन जगहों पर कार्रवाई की गई उसमें रांझी स्थित बप्पा स्वीट्स से खोवा और दही, गुप्ता स्वीट्स से पनीर, खोवा बर्फी और मैसूर पाक, कांचघर स्थित अपना स्वीट्स से खोवा और मिल्क केक, लालमाटी स्थित होलाराम स्वीट्स से खोवा और कलाकंद, शोभापुर स्थित बंगाली होटल से खोवा बर्फी और नमकीन के नमूने लिये गये। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बागेश्वर ट्रेडर्स से पनीर, घी और फेट स्प्रेड, सदर केंट स्थित जैन स्वीट्स से खोवा, पेड़ा और नमकीन, नौदरा ब्रिज स्थित हीरा केक्स एण्ड स्वीट्स से खोवा, पेड़ा और डोडा बर्फी, भेड़ाघाट चौराहा स्थित केसरवानी स्वीट्स से खोवा, दुबई स्वीट्स से मीठा खोवा व बीकानेर स्वीट्स से कलाकंद, भेड़ाघाट स्थित देव स्वीट्स से खोवा और मिल्क केक, रामपुर स्थित गुप्ता स्वीट्स मार्ट से मिल्क केक, औरैया कटंगी बाईपास स्थित गुरुकृपा डेयरी से पनीर और पेंटीनाका सदर स्थित मां रेवा स्वीट्स से खोवा और इमरती के नमूने लिये गए।
ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: ग्वालियर में 6 दवाओं के उपयोग पर लगाई रोक, यहां देखें मेडिसिन के नाम
गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाने पर लाइसेंस निरस्त
निरीक्षण के दौरान शोभापुर स्थित बंगाली होटल से लगभग 50 किलोग्राम दूषित खोवा, 30 किलोग्राम एक्सपायरी डेट के नमकीन औप ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बागेश्वर ट्रेडर्स से लगभग 20 किलोग्राम दूषित पनीर नष्ट कराया गया। वहीं भारी गंदगी के बीच मिष्ठान्न और नाश्ता आदि का निर्माण, संग्रहण व विक्रय पाये जाने पर सदर स्थित मां रेवा स्वीट्स का खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया। इस प्रतिष्ठान से खाद्य पंजीयन के निलंबन की अवधि में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दीपावली से पहले मिठाई व नमकीन दुकानों पर दी दबिश, जांच के लिए भेजा सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुबे ने बताया कि कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट, दूषित खाद्य पदार्थों को बेचने से रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर खोवा, पनीर जैसे दुग्ध उत्पादों में स्टार्च, यूरिया, डिटर्जेंट और वनस्पति का रासायनिक परीक्षण किया है। खोवा और मिठाइयों में अपमिश्रण होना पाये जाने पर विक्रय रोकने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मात्रा को जप्त कर विनिष्ट किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें