लखनऊ. संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है. ऐसे में उनको मानने वाले उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना और दुआएं मांग रहे हैं. इन सबके बीच प्रेमानंद महाराज के लिए सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें प्रेमानंद महाराज की तस्वीर भी लगी हुई है और उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई है.
इसे भी पढ़ें- आस्था मजहब नहीं देखतीः बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, कही दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर सपा नेता रूमेश यादव और सुजीत यादव ने प्रेमानंद महाराज की होर्डिंग लगवाई है. जिसमें लिखा है कि हे प्रभु दीजिए ऐसे कृपा की छांव, फिर खिले प्रेमानंद जी के मुख पर मुस्कान की छांव. उनका आशीर्वाद ही हमारी पहचान, समाजवादी परिवार करता है प्रार्थना दिन-रात. सबसे खास बात तो ये है कि हर धर्म के लोग उनके स्वास्थ्य के ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश
प्रेमानंद महाराज जल्द ठीक हो जाएं, उसके लिए लोग प्रार्थना और दुआएं मांग रहे हैं. इन सबके बीच अय़ोध्या में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने मजहब की बेड़ियों को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की. मुस्लिम परिवार ने संत प्रेमानंद के स्वस्थ्य होने को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी. सूफियान इलाहाबादी नाम के युवक ने मक्का-मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें