एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जल्द ही एक मजेदार फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) है. बुधवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्म में वो दुर्लभ प्रसाद के किरदार में नजर आएंगे, जो अपने लिए दुल्हन खोजने निकले हैं.

मजेदार अंदाज में शेयर किया पोस्टर
बता दें कि संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर का अंदाज अखबारों में वर-वधू की तलाश वाले विज्ञापन जैसा है. इसमें दुल्हन की तलाश में कोई युवक नहीं, बल्कि 50-55 वर्षीय पुरुष है. शख्स का नाम है दुर्लभ प्रसाद ((Durlabh Prasad) जो वाराणसी में मुंडन स्पेशलिस्ट ‘नाई’ है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने कैप्शन लिखा- ‘टैग करें, शेयर करें और जीवनसंगिनी ढूंढने में दुर्लभ प्रसाद का साथ दें. दुल्हन खोज अभियान से जुड़िए. कौन जाने आपका एक शेयर किसी की जिंदगी में प्यार भर दे’.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
बता दें कि संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के अलावा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और एक्टर व्योम यादव (Vyom Yadav) नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज (Siddhant Raj) कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक